December 23, 2024

लोरमी : अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही, 2 हाइवा व 5 ट्रैक्टर जप्त

राहुल यादव , मुंगेली।

लोरमी इलाके में धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई हुई। अवैध रेत उत्खनन के लगातार शिकायत के बाद आज लोरमी तहसील अंतर्गत आने वाले नवागांव लगरा व रेहुता में 5 ट्रेक्टर व 2 हाइवा अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए हैं। तथा सभी वाहनों पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।इस कार्यवाही से अवैध रेत माफियो में हड़कम्प मचा हुआ है वही लोरमी में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन जोरो पर है। फिलहाल मयिनिग स्पेक्टर पदमनी जांगड़े ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही होते रहेगी.

Spread the word