December 23, 2024

लोरमी : झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन की कार्यवाही,अवैध क्लिनिक किए गए सील

राहुल यादव

लोरमी 1 अक्टूबर। ब्लॉक लोरमी के ग्राम डिंडौरी में अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन करने वाले झोला छाप चिकित्सको पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में छापेमारी की कार्यवाही की गई । जिसमें डॉ प्रकाश महिलांगे क्लिनिक,डॉ बघेल क्लिनिक एवं रवि साहू के पैथोलेब को सील किया गया ,साथ ही ग्राम गोंड़ खामही में संजय श्रीवास के मेडिकल स्टोर सह क्लिनिक को भी सील किया गया । इस तरह आज कुल 4 स्थानों पर कार्यवाही की गई ।कार्यवाही करने वाली टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन कुमार भगत ,डॉ पंकज कंवर चिकित्सा अधिकारी ,श्री राकेश मसीह बी ई टी ओ ,श्री योपेन्द्र पात्रे राजस्व निरीक्षक ,श्री मनोज ध्रुव सहायक ग्रेड 3 शामिल थे । यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

Spread the word