बांकी बिट में अवैध बांस कटाई के मामले में ए जे के पुलिस ने आरंभ की छानबीन, शुक्रवार को हाजिर हों वन विभाग के अधिकारी
कोरबा 8 अक्टूबर । कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा क्षेत्र में हर्राभाठा बीट के जंगल से प्रतिबंध के बावजूद हरे-भरे सैकड़ों बांस की कटाई के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। मामले को उजागर कर्ता बीटगार्ड शेखर सिंह रात्रे ने अपने रेंजर मृत्युंजय शर्मा एवं डिप्टी रेंजर अजय कुमार कौशिक के ही खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर दोनों ने शेखर के साथ जातिगत दुर्व्यवहार किया। इस मामले में शेखर सिंह ने आदिम जाति कल्याण थाना में अधिकारी द्वय के विरुद्ध शिकायत की थी। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने शेखर सिंह रात्रे द्वारा की गई शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की थी।
जातिगत दुर्व्यवहार के इस मामले में आजाक ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आजाक थाना से उप वन मंडल अधिकारी पाली वाई पी डडसेना, रेंजर मृत्युंजय शर्मा, डिप्टी रेंजर अजय कुमार कौशिक एवं वनरक्षक रामकुमार यादव को नोटिस जारी कर घटना के संबंध में साक्ष्य, दस्तावेज व गवाह के साथ 9 अक्टूबर को उपस्थित होने निर्देशित किया गया है। इस नोटिस और कार्यवाही शुरू होने से वन महकमे में हड़कम्प मच गया है।