November 25, 2024

मास्क लगाने से ब्यूटी पार्लर हो जायेंगे बंद, पार्लर चलाना जरूरी

■ स्वास्थ्य मंत्री का अजीब बयान
गुवाहाटी 4 अप्रेल: असम के विधानसभा के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार चल रहा हैं,प्रचार के दौरान असम के स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने बहुत ही हैरान करने वाला बयान दिया हैं जिसे सुनकर हर कोई चौक गया. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तक इस महामारी से सतर्क रहने की अपील लगातार आम जनता से कर रहे हैं. बार बार यह कहा जा रहा हैं कि मास्क पहने,हाथ धोते रहे और दूरी बनाकर रखे.

किन्तु इन सबके विपरीत असम के स्वास्थ्य मंत्री ने तो सबको हैरान करने वाला बयान दे दिया. मंत्री ने कहा अब मास्क पहने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब वायरस नहीं हैं.उन्होंने कहा कि हमको इकॉनमी को भी रिवाइड करना हैं. मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर भी चलाना भी बहुत जरुरी हैं.हम लोगों से बोल कर रखे हैं यह अंतरिम राहत हैं. जिस दिन मुझको लगेगा कोविड हैं उस दिन सबको मास्क पहनना पड़ेगा. बता दे कि देश मे कोरोना वायरस के करीब 90 हजार नये मामले दर्ज किये गए है.औऱ कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में असम के स्वास्थ्य मंत्री सरमा का मास्क पहनने को लेकर अजीबोगरीब बयान सबको हैरान करने वाला हैं.

Spread the word