November 23, 2024

कबाड़ चोरी के मामले में टाटा मैजिक वाहन चालक गिरफ्तार

कोरबा 1 नवम्बर। पुलिस ने कबाड़ चोरी कर ले जा रहे टाटा मैजिक वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 41,1-4/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों व अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर 31 अक्टूबर 2021 को पेट्रोलिंग चेंकिग पाइंट के मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति टाटा मैजिक वाहन का चालक अपने वाहन में कबाड़ सामग्री रखकर दीपका तरफ से आ रहा है कि इस सूचना पर सर्वमंगला चौक के पास घेराबंदी किया गया जो टाटा मैजिक वाहन क सीजी 12 एएक्स 4715 को रोककर पूछताछ किया गयाए जिसमें सवार वाहन चालक विशाल वर्मा उर्फ विक्की पिता विष्णु वर्मा उम्र 30वर्ष निवासी लक्ष्मणबन कोरबा का मिला जिसके वाहन में लोड कबाड़ सामग्री के संबंध में पूछताछ करने पर दीपका से कबाड़ सामग्री एल्युमिनियम के टुकड़े, बड़ी गाड़ी के रेडियेटर, एल्युमिनियम मोटा तार, हाईलोजन लाईट का पार्टस, तांबा तार, टीन लोहा कबाड़ इत्यादि सामग्री को लेकर कोरबा बेचने हेतु जाना बताया। ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी के वाहन में लोड कबाड़ सामग्री किसी कंपनी या बिजली विभाग की संपत्ति होने की अंदेशा पर आरोपी के विरूद्ध धारा 41, 1-4,/ 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान सत्र में थाना कुसमुंडा द्वारा अभी तक कुल 4.1.4 जा फौ के कुल 35 प्रकरण में 92 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अवैध करोबारियों, डीजल चोरो, कबाड़ चोरो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मीप्रसाद प्रसाद रात्रे, आरक्षक सत्यप्रकाश राठौर, रमेंद्र बर्मन, प्रांजल तिवारी, सैनिक सुखनंदन टण्डन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word