November 23, 2024

गंदे पानी के बहाव को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कोरबा 24 जनवरी। ग्राम पंचायत हरदी बाजार के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में गंदा पानी बहने से मार्ग कीचड़ युक्त हो गया है। इससे लोगों को मार्ग में चलना मुश्किल हो गया है। मोहल्लावासियों ने इस गंदगी भरे पानी का बहाव को रोकने के लिए घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं। साथ ही घर के सोखता बनाने कह रहे हैं, ताकि पानी घर से बाहर ना निकले और सड़कों पर गंदगी ना हो।

इस समस्या को देखते हुए पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा भी लोगों को नोटिस के साथ समझाइश दी गई थी कि अपने घर के पानी को बाहर ना निकालें, इसके बावजूद भी अभी तक कोई पहल नहीं हुई। पानी सड़क में बहने के कारण लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को वार्ड की महिलाएं प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर आ गई और अपनी मांगों को लेकर घरों घर जाकर लोगों को समझाइश दी गई कि पानी सड़कों पर न छोड़ें ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो। उन्होंने 15 दिनों की मोहलत दी है कि सभी अपने घर के पानी को सोखता बना कर घर में ही रखें सड़कों पर ना छोड़ें। अगर यह समस्या का दूरी नहीं हुई, तो इस बार वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के वासियों ने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में सरपंच अनुसुईया युवराज कंवर ने चर्चा करने पर बताया कि पिछले दशक भी इस तरह से समस्या बनी हुई थी, इसके लिए पंचायत द्वारा हर घर में नोटिस दी गई थी कि अपने घर का गंदा पानी को सोखता बनाकर रोकें, बाहर ना छोड़े। इसके बावजूद लोग अपने घर का पानी सड़कों पर छोड़ रहे है। गंदे पानी की वजह से मच्छर भी पनपने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को देखते हुए पंचायत में बैठक कर जल्द ही दूर करने की प्रयास किया जाएगा।

Spread the word