December 23, 2024

मध्यप्रदेश के सी एम शिवराज सिंह जीत गए कोरोना से जंग में, लौट आये घर

वासुदेव नरियानी
भोपाल 5 अगस्त। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। अस्पताल ने उन्हें घर पर खुद को आइसोलेट करने और अगले 7 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है

उल्‍लेखनीय है कि भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई है। बीते दिन अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में आए हैं, सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 52,509 नए मामले आए और 857 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,504 और 56,411 मामले आए। वहीं क्रमश: 1,362 और 1,394 मौतें हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 8 हजार 254 हो गई है। इनमें पांच लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 12 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 39,795 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यानी कि कुल संक्रमितों में से 30.72% एक्टिव केस हैं, 67.19% लोग ठीक हो चुके हैं और 2.08% की मौत हो चुकी है
Spread the word