November 23, 2024

स्कूलों में सहायक शिक्षक के 1282, शिक्षक के 571 और व्याख्याता के 16 पद रिक्त

0 नए शिक्षा सत्र की 16 जून से होनी है शुरुआत
कोरबा।
पिछला शिक्षा सत्र शिक्षकों की कमी के बीच पूरा हुआ। अब अगले माह 16 जून से नया शिक्षा सत्र चालू हो रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों में भर्ती को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिले में शिक्षकों के 1900 से ज्यादा पद खाली हैं। जून माह से नया शिक्षा सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन खाली पदों पर भर्ती कैसे होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। विषय विशेषज्ञों के बिना ही शिक्षा सत्र गुजरने वाला है। इसका विपरीत प्रभाव जिले के शिक्षा के स्तर पर पड़ने की आशंका है।
कोरबा जिले की सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई अच्छे से नहीं हो पा रही है। जिले में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और उच्चतर विद्यालयों की संख्या 2156 है। इसमें से अधिकांश स्कूल ऐसे हैं, जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इसका असर विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल प्राथमिक कक्षाओं का है। प्राथमिक कक्षाएं विद्यार्थियों की नींव मानी जाती है और यहां ही शिक्षकों कमी है। इसके अलावा माध्यमिक, उच्च और उच्चतर विद्यालयों में भी विषय विशेषज्ञों के कई पद खाली पड़े हुए हैं।
यह खुलासा जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराई गई जानकारी में हुआ है। आंकड़े देखें तो कोरबा जिले में सहायक शिक्षक के 1282, शिक्षक के 571 और व्याख्याता के 16 पद रिक्त हैं। इसका सीधा असर विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ रहा है। इन शिक्षकों के बिना ही शिक्षा सत्र 2023-24 का भी सत्र गुजर गया। इसे लेकर अभिभावक चिंतित हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा विभाग को रिक्त शिक्षकों के स्थान पर अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना के निर्देश दिए हैं।
0 अटैचमेंट का चल रहा है खेल
इधर कई शिक्षक ऐसे हैं जिनकी शहरी, उप नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पदस्थापना हैं, लेकिन कई शिक्षक स्कलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने अपनी पदस्थापना जिला मुख्यालय के अलग-अलग शासकीय दफ्तरों में करा लिया है। इसका असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।

Spread the word