आनलाइन ठगी से बचाने कोरबा पुलिस ने छेड़ी मुहिम
कोरबा 3 नवंबर। आमलोगों को आनलाइन ठगी से बचाने पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। शहर में जगह. जगह पोस्टर. बैनर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा। पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय में ठग लक्की ड्राए लाटरी में इनाम जीतने का झांसा देकर लोगों को मोबाइल के माध्यम से फोन पर प्रोसेसिंग फीसए टैक्स आदि के नाम पर नगद रकम जमा करा कर ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं।
ठग आधारकार्ड नवीनीकरणए एटीएम कार्ड ब्लाक होने की झूठी जानकारी देकर कस्टमर के खाते से नगदी रकम निकालने की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस ने कहा कि सही जानकारी व जागरूकता के अभाव में आम जनता ठगों के झांसे में आकर आनलाइन ठगी का शिकार हो रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आनलाइन ठगीए बैंक फ्राड. एटीएम क्लोनिंग व सोशल मीडिया के माध्यम से घटित होने वाले अपराधों से बचाव के लिए विभिन्न चौक चौराहों व बैंक के आसपास बैनर पोस्टर लगवाया। इसके साथ ही आमजनता के मध्य जागरूकता फैलाने के लिए सायबर संगवारी अभियान के अंतर्गत बैनर पोस्टर के माध्यम से सायबर जागरूकता कार्यक्रम चलाने सभी थाना चौकी प्रभारियों से कहा है। इसके साथ ही सीएसईबी क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड विभिन्न बैंक व भीड़भाड़ वाले स्थान पर बैनर पोस्टर लगा कर ठगी से बचाने के उपाय पुलिस ने बताना शुरू कर दिया है।