December 24, 2024

शिक्षकों ने की न्यू पेंशन स्कीम हटाने की मांग

कोरबा 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पाली के तत्वावधान में रविवार को सत्कार अधिकार व प्रतिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने सरकार के विशिष्ठ कार्य के लिए उसका सत्कार विभिन्न मांगों के लिए अधिकार और न्यू पेंशन स्कीम हटाने आवाज बुलंद किया ।
आयोजन में एशोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैयालाल देवांगन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष महाबीर चन्द्रा ने की। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा और राजकीय गीत अरपा पैंरी के धार के गायन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस अवसर पर 1 नवम्बर 2020 को संविलियन हुए साथियों तिलक लगाकर सत्कार किया गया। सरकार के प्रति आभार प्रकट की गई है। एशोसिएशन के अध्यक्ष देवांगन ने अधिकार क्रमोन्नित पदोन्नित वेतन विसंगति अनुकम्पा नियुक्ति लंबित मंहगाई भत्ता पर पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रखा, उन्होने यथा शीघ्र मांग पूरा करने की बात सरकार से कही। एनपीएस हटाने और ओपीएस लाने के संबंध में महावीर चंद्रा ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान पर जोर दिया। कार्यक्रम समापन के पहले कोरोना काल में मृत में दिवंगत जलेश्वर प्रसाद कौशिक, राजेश अनंत, रमेश कुर्रे व शुखसेन सिंह उइके को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मनोज शिंदे, संतोष जांगड़े, नेत्रानंद सिंह, विजय कुमार मंहिलांगे, नरेश राम साहू, खेमराज पटेल, रविन्द्र पाठक, जगेश्वर लहरे, गुड्डी खूंटेए,राजमनी खलखो, राजकुमारी रात्रे आदि उपस्थित थे।

Spread the word