November 21, 2024

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति चुने गए

वॉशिंगटन 8 नवम्बर. जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. न्यूज एजेंसी AP के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने 284 इलेक्टोरल वोट से अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को मात दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैटलग्रांड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद हो गया तय कि जो बाइडेन ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके. ऐसे में गुरुवार को अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने ट्रंप की प्रेसवार्ता के अपने सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया. ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सीक्रेट सर्विस ने एजेंटों के एक अतिरिक्त दस्ते को डेलावेयर के विल्मिंगटन स्थित बाइडेन के प्रचार कार्यालय की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। वहीं, कार्यालय के आसपास स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है। बता दें की जो बाइडेन अमेरिकी राजनेता हैं, जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 2009 से 2017 तक उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। यह 47वें उपराष्ट्रपति हैं और बराक ओबामा के साथ दो बार साथ चुनाव लड़ चुके हैं।

Spread the word