November 25, 2024

कोरबा जिले में रेत की कालाबाजारी: अपनी ही सरकार के खिलाफ आक्रोशित हैं कांग्रेस कार्यकर्ता

कोरबा 8 नवम्बर। पाली ब्लॉक में रेत की समस्या यथावत बनी हुई है। लगातार शिकवे- शिकायत के बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से त्रस्त होकर जनता के साथ अब कांग्रेसी अपनी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं।

इसकी बानगी शनिवार को लोनिवि विश्राम गृह पाली में देखने को मिली जब कांग्रेस जनों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह मरकाम के समक्ष उक्त समस्या को सामने रखा। कांग्रेसजनों ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से अब क्षेत्र में कामकाज, विकास कार्य ठप हो गए हैं और ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। इससे सरकार की बदनामी हो रही है। आमजन सभी नियम कानून मानने को तैयार हैं लेकिन अफसरशाही हावी है और अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण जिले में रेत खदान शुरू होने के लगभग 3 सप्ताह बाद भी पाली ब्लॉक में रेत उत्खनन का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। रॉयल्टी होने के बाद भी कार्यवाही कर दी जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मरकाम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि इसके बाद भी कांग्रेस जन यहीं संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने सोमवार को जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लेते हुए कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर रेत उत्खनन का कार्य विधिवत आरंभ नहीं किया गया तो चक्काजाम करने को मजबूर होना पड़ेगा। यह भी चेतावनी भी दी गई कि सभी कांग्रेस के पदाधिकारी- जनप्रतिनिधि अपने पद से सामूहिक इस्तीफा भी दे सकते हैं।

Spread the word