December 25, 2024

IPL क्रिकेट के दौरान ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाला निशांत तिवारी हुआ गिरफ्तार

कोरबा 8 नवम्बर। कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर के निर्देशन पर लगातार जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में आज उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेत्त्व में थाना बालको के द्वारा ऑन लाईन सट्टोरियों पर बड़ी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि कॉफी पाईंट फारेस्ट बैरियर के आगे वीरू साहू किराना दुकान के पास निशांत तिवारी पिता कृष्ण कांत तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी नेहरू नगर द्वारा ऑन लाईन सट्टा पट्टी के माध्यम से रूपये पैसा का दांव लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है जिसमें IPL क्रिकेट मैच के दौरान विभिन्न खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवं मैंच के जीत हार के आधार पर क्रिकेट प्रेमियों को सट्टा के माध्यम से लाभ कमाने के प्रलोभन एवं आश्वासन दिया जा रहा है और अंर्तराज्जीय स्तर पर जुआडियों को फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर बड़े स्तर पर जुआ खिलायी जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक राम गोपाल करियारे के नेतृत्व में थाना बालको के थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, उप निरी, पूरन सिंह बघेल, प्र.आर. 348 संतोष ताण्डी, आर, गौरव चंद्रा, आर. अरविन्द रेम्बेकर एवं महिला स्टाफ का टीम गठित कर तत्काल ही उक्त जुआ खेलाने वाली जगह पर पहुँचकर चारो तरफ से घेरा बंदी करके रेड की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को पकड़ने के पश्चात् उसके पास से दो काफी मंहगी एण्ड्राईड मोबाईल oppo एवं vivo कंपनी का जिसमें ओप्पो के मोबाईल में दो सिम तथा वीवो मोबाईल जिसमें एक सिम लगा हुआ पाया गया। उक्त मोबाईल में 03 मोबाईल नंबर 97524 97274, 93405 65923, 62640 18327 संचालित था। जिसके माध्यम से संपर्क करने, जुआ खिलायी जा रही थी। जिसके कब्जे से 50,000/- रूपये का ऑन लाईन जुआ खिलाते हुए सट्टा पट्टी का वॉट्स एप विवरण एवं भेजा गया मैसेज़ के वाला मोबाईल जप्त किय गया। वाट्स एप मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर तथा रूपये, 02 नग oppo एवं vivo का मोबाईल जप्त किया गया। उक्त के संबंध में आरोपी निशांत तिवारी पिता कृष्ण कांत तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी नेहरू नगर से पूछताछ करने पर पिछले कई सालो से अंर्तराज्जीय स्तर पर सट्टोरियो से संपके स्थापित कर बड़े स्तर पर ऑन लाईन सट्टा पट्टी के माध्यम से विभिन्न अवसर पर जुआ खिलाना स्वीकार किया। उक्त आधार पर इसके विरूद्ध अपराध सदर पाये जाने पर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है। प्ररकण में शहर के ऑन लाईन जुआडियान को सम्मिलित होना बताया गया। विदित हो की पैसे कमाने के सार्टकट रास्ता एवं शीघ्र पैसा कमाने के लालच में इस तरह के ऑन लाईन जुआ के प्रति युवा वर्ग अपने माता पिता को बिना बताये गुमचुप तरीके से जुआ खेलते है जिसके कारण परिवार की बहुत बड़ी आर्थिक क्षति होती है। और जुआडियो के द्वारा कई बार इस लत के कारण पैसा कमाने हेतु कई बार अन्य गंभीर अपराध को भी अंजाम दिया जाता है। अतः बालको पुलिस की अपील है कि इस तरीके की ऑन लाईन जुआ खेलने की सूचना हो तो बालको पुलिस को सूचित करें। ताकि लोगो की गाढ़ी कमाई जुआ जैसे सामाजिक बुराई की भेंट न चढ़ पाये।

Spread the word