December 23, 2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग नहीं रहे

नई दिल्ली 14 नवम्बर। मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश सारंग का मुंबई की अस्पताल में निधन हो गया. उनका अस्पताल में उम्र से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था. वे राज्य सभा के सदस्य भी रहे थे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ” बीजेपी के हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है. हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”

Spread the word