December 23, 2024

होटल सेंटर प्वाईंट में जांच पर उठी ऊंगली


होटल सेंटर प्वाईंट में जांच पर उठी ऊंगली
न्यूज एक्शन । टीपी नगर स्थित होटल सेंटर प्वाईंट में बुधवार की देर शाम अचानक पुलिस – प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम जांच के लिए पहुँची । शहर के केवल एक होटल में हुई इस जांच पर सेंटर प्वाईंट संचालक रोशन अग्रवाल ने सवाल खड़े किए हैं । संचालक श्री अग्रवाल ने बताया कि जांच में कुछ आपत्तिजनक एवं नशीला पदार्थ नहीं मिला । जांच टीम द्वारा होटल के ग्राहकों एवं उनके समानों तक की जांच की गई , जो न्यायसंगत नहीं था । संचालक ने इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए कहा कि होटल में कुछ नहीं मिलने पर होटल में लगे जकांछ के पोस्टर को हटाने की हिदायत दी गई है ।जबकि वे जकांछ के पदाधिकारी है , इस नाते उन्होंने पार्टी का प्रचार पोस्टर लगा रखा है । उनका कहना है कि होटल सेंटर प्वाईंट में ही जांच हुई है जबकि शहर में और भी होटल हैं । उनकी जांच नहीं की गई है । संचालक रोशन का कहना है कि वे इस द्वेष पूर्ण कार्रवाई की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे ।

Spread the word