December 24, 2024

क्या कोरबा सीट में दिखेगा मोदी लहर ?


क्या कोरबा सीट में दिखेगा मोदी लहर ?
कोरबा । आगामी 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरबा आगमन होने जा रहा है । वे अपने चुनावी आमसभा से भाजपा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे । प्रचार के मामले में अब तक भाजपा सुस्त नज़र आ रहा है । माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद भाजपा में नई ऊर्जा का संचार होगा । सवाल यह भी है कि क्या कोरबा में मोदी की लहर का असर रहेगा । अगर मोदी का जादू चला तो कोरबा सीट तो मुट्ठी में होगी ही भाजपा के सीटों का आंकड़ा 300 प्लस के पार जा सकता है । अगर लहर फीकी पड़ी तो कोरबा सीट के हाथ से फिसलने का खतरा तो रहेगा ही आंकड़ा भी घटने का अनुमान राजनीतिक पंडित जता रहे हैं ।

Spread the word