December 29, 2024

कांग्रेस नेता सुशील शिंदे की बेटी-दामाद की संपत्ति होगी कुर्क

नई दिल्ली 16 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी-दामाद की संपत्ती कुर्क की है. ED ने कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी-दामाद की 35 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थाई रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में ”मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) के कालेडोनिया बिल्डिंग में 10,550 वर्ग फुट की दो व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं.’

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 35.48 करोड़ रुपये की संपत्ति व्यावसायी राज श्राफ और उनकी पत्नी प्रीति श्राफ की है. एजेंसी सूत्रों ने बताया कि प्रीति श्राफ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री के पद पर रह चुके हैं.

संपत्ति की कुर्की एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन के कथित बैंक धोखाधड़ी के संबंध की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है. ED ने कहा कि वधावन बंधुओं और अन्य के खिलाफ येस बैंक से मैक स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को मिली 200 करोड़ रुपये की राशि के गबन के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है.

Spread the word