December 23, 2024

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर 24 घण्टे में मिले 60 हजार नये मरीज

मुम्बई से नरेन्द्र मेहता

■ दूसरी लहर बच्चों औऱ युवाओं पर कहर बरपा रही

मुम्बई 8 अप्रैल: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जंगल मे लगी आग की तरह फैलता ही जा रहा हैं.बुधवार पिछले 24 घण्टे में करीब 60 हजार नये मरीज मिले.जबकि इसी दौरान 322 लोगो की मौत हो गई.महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 31 लाख 73 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं.जबकि कुल मौतो की संख्या भी 56,652 तक पहुंच गई हैं.यहां नाईट कर्फ्यू और वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा भी हो चुकी हैं.महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केस 5 लाख 1 हजार 559 तक पहुंच गया हैं.जबकि अब तक 26 लाख 13 हजार से अधिक मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
चौकाने वाली बात
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह हैं कि देश 1 मार्च से 4 अप्रेल के बीच जो 80 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आये हैं उसमे 60,684 बच्चे अकेले महाराष्ट्र में 1 मार्च से 4 अप्रेल के बीच कोरोना संक्रमित हुए हैं.इसमें से 9882 बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं. छत्तीसगढ़ में 5940 बच्चे कोरोना की चपेट में आये.जिसमें 940 पांच साल से कम उम्र के हैं.
कर्नाटक में 7327 बच्चे महामारी की चपेट में इस दौरान आए हैं, जिनमें 871 पांच साल से भी छोटे हैं. यूपी में 3004 बच्चे एक महीने में कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 471 पांच साल से भी कम आयु वर्ग के हैं.
यहां यह बात उल्लेखनीय हैं कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर बच्चों और युवाओं पर भी कहर बरपा रही है. जबकि बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोरोनावायरस का ज्यादा जोखिम माना जाता है. देश में कोरोनावायरस से संक्रमित बच्चों में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं हैं. जबकि पांच साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चे अपने परिजनों के जरिये महामारी की चपेट में आए.

Spread the word