December 23, 2024

नईदिल्ली: 67 डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली 10 अप्रेल: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एम्स में 30 से अधिक डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार संक्रमित हुए डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे।

इससे पहले दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल (एस जी आर एच) में 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनमें 32 डॉक्टर होम क्वारंटीन हैं जबकि पांच को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा को स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाया.

बस टीका नहीं, मास्क और 2 गज की दूरी भी जरूरी

टीकाकरण एक माध्यम है जिससे कोविड पर नियंत्रण पाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कोविड के खिलाफ पूरी तरह सुरक्षित कर देता है। AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया बताते हैं, ‘वैक्सीन आपको इम्यूनिटी देता है, आपको संक्रमण से नहीं बचाता। एफिकेसी ट्रायल के पैमाने पर भी वैक्सीन 70 से 80 प्रतिशत ही खरा उतरा था। इसका मतलब है कि 20 से 30 प्रतिशत लोग ऐसे भी होंगे जो वैक्सीन लेने के बाद भी बहुत ज्यादा सुरक्षित नहीं हो पाएंगे।’ ऐसे में मास्क और दो गज की दूरी का नियम ही कोरोना से पूरी तरह बचा सकता है।

Spread the word