December 23, 2024

कोरोना: सोनिया ने ली बैठक, राहुल ने भी पत्र लिखा पी एम को

■ वैक्सीन की कमी को लेकर केन्र्द पर साधा निशाना

नई दिल्ली 12 अप्रेरैलल। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार को लेकर बनी वर्तमान स्थिति के मुद्दे पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल चर्चा की। इस बैठक में सीएम भूपेश भी शामिल हुए। अलावा इस मीटिंग में राहुल गांधी भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों में बढ़ते कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई।

इस मीटिंग में सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर चर्चा की। साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कैसे जीता जाए, इस पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी जी ने इस बैठक में टीके, दवाओं और वेंटिलेटर की उपलब्धता सहित COVID-19 से लड़ने के प्रयासों की समीक्षा की गई। इस मीटिंग में सबसे अधिक प्राथमिकता टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर रही।

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने ये मांग की है कि अब देश में वैक्सीनेशन हर किसी व्यक्ति के लिए शुरू कर दिया जाए। बता दें कि अभी देश के अंदर 45 साल से उपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

Spread the word