December 23, 2024

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल के सौजन्य से सेवा कार्य

कोरबा 20 अप्रेल। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की ओर से अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल के सौजन्य से चेम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, महामंत्री मोहम्मद यूनुस मेमन एवम भवन प्रभारी डी. डी. सिंह द्वारा कोरोना DUTY पर तैनात पुलिस कर्मियों, सशस्त्र बल एवम NCC के स्काउट्स को नाश्ते के पैकेट का वितरण किया गया साथ ही पानी के पाउच प्रदान किये गए। CSEB चौक, मानस नगर, रामपुर, रजगामार चौक, बुधवारी बाजार, कोसाबाड़ी, रिसदी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, मानिकपुर चौक, अमरैया बाईपास,शरद विहार, सुनालिया चौक, पवन टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड, सीतामणी चौक, राताखार, तुलसी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर के सभी पॉइंट तक नाश्ते के पैकेट वितरित किये गए। इसके अलावा कचरा उठाने वाले लोगों तक भी नाश्ते के पैकेट और पाउच पहुंचाए गए। अगले दिनों में भी ये क्रम जारी रहेगा। चेम्बर की ये कोशिश है कि जो लोग हमारी सुरक्षा में सतत सलग्न हैं उनके प्रति हमारी जवाबदेही का निर्वहन किया जाए।अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपेक्षा है कि अपनी जागरूकता का परिचय दें अपनी क्षमता अनुरूप इस विकट परिस्थिति में सहयोग प्रदान करें।स्वस्थ रहें,सजग रहें,सावधान रहें। खुद के साथ औरों की भी सुरक्षा का खयाल रखें।

Spread the word