December 23, 2024

विधायक के गले में फंसा कांटा, निकला तो राहत की सांस ली…

महेंद्रगढ़ 26 अप्रेल: मछली खाने के शौकीन महेंन्द्रगढ़ के विधायक वियन जायसवाल के गले मे मछली का कांटा फंस जाने के कारण उनकी तकलीफ बढ़
उनके गले से कांटा निकालने के सारे प्रयास और नुख्से अपनाए गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी.स्थिति की गंभीरता को देखते हुये हेलिकॉप्टर से उन्हें इलाज के लिए तैयारी कर ली गई थी.इसी बीच महेन्द्रगढ़ सेंटर हॉस्पिटल के चिकित्सक ने विधायक के गले मे फसा मछली का कांटा निकाल दिया.कांटा निकलते ही विधायक व उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली। विधायक का कहना हैं कि भयावह अनुभव था अब मछली से तौबा.विधायक ने चिकित्सक के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अथक परिश्रम कर उनके गले से मछली का कांटा निकाला।

Spread the word