January 10, 2025

दूल्हा-दुल्हन ने पी पी ई किट पहनकर सात फेरे लिए

रतलाम 27 अप्रैल: मध्य प्रदेश के रतलाम में दूल्हा-दुल्हन ने PPE किट पहनकर सात फेरे लिए। इस दौरान आसपास मौजूद सभी लोगों ने भी PPE किट पहने। इस शादी से पहले दुल्हे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि प्रशासन शादी को रुकवाने के लिए गया था, लेकिन जब शादी करवाने के लिए निवेदन किया गया तो सीनियर अधिकारियों की गाइडेंस में विवाह को संपन्न करवाया गया। इस दौरान नवदंपत्ति को पीपीई किट्स पहनाए गए ताकि इंफेक्शन न फैले।

Spread the word