January 13, 2025

बड़ा फैसला: चुनाव आयोग की घोषणा, 2 मई से विधानसभा चुनाव की जीत के जश्न पर पाबंदी

नई दिल्ली 27 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 2 मई से विधानसभा चुनाव की जीत के जश्न पर पाबंदी होगी। यानी पश्चिम बंगाल, केरल सहित जिन 5 राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनके नतीजे 2 मई को आने वाले हैं। लेकिन काउंटिंग शुरू होने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के बाद जश्न, रैली, विजय जुलूसों इत्यादि नहीं निकाल पाएंगे। चुनाव के बाद की इन सारी गतिविधियों पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है। जल्द ही इसको लेकर विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।

कोरोना काल में पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने को लेकर पिछले कई दिनों से चुनाव आयोग की काफी सख्त आलोचना हुई है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच चुनाव प्रचार, रैलियों और रोड शो को ना बंद करने को लेकर चुनाव आयोग की जमकर आलोचना हुई। मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को फटकार लगाई है। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस को फैलाने के लिए चुनाव आयोग इकलौता जिम्मेदार है।

Spread the word