December 23, 2024

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद करने आगे आए विराट कोहली और अनुष्का

■ केटो संस्था के जरिये 7 करोड़ रुपये जुटाएंगे.

नईदिल्ली 7 मई: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों की मदद से आगे आए भारतीय कप्तान विराट कोहली और उसकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने दो करोड़ रुपये का दान किया है. उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है.

ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिये यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं. दोनों ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनके अभियान को समर्थन दें. इस बात की जानकारी विराट कोहली ने ट्विटर पर दी.

कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिये सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘वे लोगों से धन जुटाने वाले मंच (क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म) केटो के जरिये एक अभियान शुरू कर रहे हैं और उन्होंने अपनी तरह से दो करोड़ रुपये दान किये हैं. ’’ यह अभियान केटो पर सात दिन तक चलाया जाएगा. इससे जुटायी गयी धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है.

कोहली ने कहा, ‘‘हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की जरूरत है. मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की पीड़ा देखकर आहत हैं.’’
कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है.

हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिये पर्याप्त धन जुटा सके. हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये आगे आएंगे. हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे. ’’

Spread the word