December 23, 2024

पॉजिटिव होने के चंद घण्टो में 26 वर्षीय की डॉक्टर मौत, मेडिकल स्टाफ दहशत में

नई दिल्ली 10 मई: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दुसरी लहर की कहर ने एक प्रकार से सबको दहशत में ला दिया हैं.कोरोना की चपेट में आने के फलस्वरूप दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) हॉस्पिटल में 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद का देहांत हो गया है.कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ घंटे के अंदर ही उपचार के दौरान डॉक्टर अनस की मौत हो गई. महज 26 साल की आयु में अनस मुजाहिद की मौत से कई मेडिकल स्टाफ दशहत में आ गए हैं.बताया जा रहा है कि डॉक्टर अनस मुजाहिद की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किए गए जीटीबी अस्पताल में थी. उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में अपना एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरा किया था. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भागीरथी विहार के निवासी अनस मुजाहिद ने Ob-Gyn वार्ड में शनिवार शाम तक ड्यूटी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर अनस मुजाहिद की कोरोना रिपोर्ट शनिवार रात 8 बजे आई थी, जो पॉजिटिव थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, किन्तु रविवार तड़के 3 बजे इंट्राक्रैनील ब्लीडिंग के कारण उनकी मौत हो गई. डॉक्टर अनस मुजाहिद के सहकर्मी आमिर सोहेल ने बताया कि शनिवार शाम को अनस इफ्तारी के लिए अपने घर गया था.डॉक्टर आमिर सोहेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर अनस मुजाहिद को लीला होटल में रूम मिला था, इफ्तारी के बाद होटल जाने से पहले उन्हें बुखार जैसा महसूस हुआ, इसके बाद उन्होंने जीटीबी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद डॉक्टर अनस अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. डॉक्टर आमिर सोहेल ने कहा कि हम अनस को लेकर कैजुअलिटी वार्ड गए, वह सही से जवाब नहीं दे पा रहे थे, इसके बाद उनका सीटी-स्कैन कराया गया, जिसमे पता चला कि उनके दिमाग में ब्लीडिंग हो रही है, इसके बाद उन्हें फ़ौरन न्यूरोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई

Spread the word