November 7, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को किया ट्वीट, कहा- कोरोना को लेकर आपकी हर चेतावनी सच साबित हुई

रायपुर 29 मई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संक्रमण सहित अलग-अलग मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी पर कोरोना महामारी मैनेजमेंट में असफल रहने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को रिट्वीट करते हुए कहा है कि हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं राहुल जी। कोरोना को लेकर आपकी हर चेतावनी और हर आशंका सही साबित हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कोरोना आपदा प्रबंधन में लगी हुई है।

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि हमने भारत सरकार को बार-बार कोविड-19 के बारे में चेतावनी दी थी। बाद में, पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की जीत का इजहार किया था। यह एक उभरती हुई बीमारी है। लॉकडाउन और मास्क पहनना अस्थायी समाधान है। वैक्सीन ही कोविड का स्थायी समाधान है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है। प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है। सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। इस वायरस को जितना समय आप देंगे, जितनी जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा। मैंने पिछले साल कहा था कि कोरोना को समय और जगह मत दीजिए।

सरकार ने अभी भी दरवाजा खोला है, अमेरिका ने अपनी आधी आबादी को वैक्सीन लगा दी। ब्राजील जैसे देश ने अपने 8 फीसदी लोगों का टीकाकरण कर दिया। ब्राजील तो वैक्सीन कैपिटल भी नहीं है, हम वैक्सीन कैपिटल हैं, हम वैक्सीन बनाते हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

Spread the word