December 23, 2024

एयर इंडिया ने यात्रियों की दी बड़ी राहत, 30 जून तक बदल सकेंगे यात्रा की तारीख

नई दिल्ली 29 मई: कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। एयर इंडिया के यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा की तारीख, उड़ान संख्या और सेक्टर में बदलाव कर सकते हैं। यह ऑफर ग्राहकों के लिए 30 जून 2021 तक उपलब्ध है।

एयर इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसकी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट कर दी। ट्वीट पर कंपनी के लिखा कि, ‘देश में मौजूदा महामारी की स्थिति के मद्देनजर कंपनी ने इस ऑफर की तारीख को बढ़ा दिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया अपने घरेलू नेटवर्क में यात्रा की तिथि, उड़ान संख्या या सेक्टर में फ्री बदलाव करने की सुविधा को 30 जून 2021 तक बढ़ाया है।’

Spread the word