December 23, 2024

प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद अब वन विभाग पेड़ों के नीचे लगा रहा जाली

कोरबा 8 सितंबर। कनकी में प्रवासी पक्षियों ओपन बिल स्टार्क साइबेरियन सारस के 15 बच्चों की मौत के बाद वन विभाग की नींद अब जाकर खुली है। विभाग द्वारा अब यहां पेड़ों के नीचे जाली लगवाया जा रहा है ताकि आंधी व तेज हवाएं चलने पर पक्षियों के बच्चे जमीन पर ना गिरे और जाली में ही लटका रहा। वन विभाग जाली में गिरे बच्चों को उठाकर वापस फिर घोसले में डालेगा।

ज्ञात रहे कि मंगलवार की रात तेज हवाओं के चलने व बिजली कड़कने से ओपन बिल स्टार्क प्रवासी पक्षियों के कई घोसले व बच्चे गिर गए थे जिससे 15 से अधिक की मौत हो गई थी तथा कई घायल हुए थे। सूचना मिलने पर वन विभाग के अमले ने कनकी पहुंचकर पंचनामा तैयार किया था और कागजी कार्यवाही के बाद पक्षियों के मृत बच्चों को जंगल में दफना दिया था। प्रवासी पक्षियों के बच्चों की मौत को वन विभाग ने गंभीरता से लिया है और अब आगे और कोई नुकसानी ना हो इसके मद्देनजर कनकी में स्थित उन पेड़ों के नीचे जाली लगवाने का काम शुरू कर दिया है जिस पर साइबेरियन सारस बसेरा करते हैं और घोंसला बनाकर अंडे तथा बच्चे दिए हुए हैं। आज वन विभाग के अधिकारियों ने कनकी जाकर सर्वे किया और काम भी प्रारंभ करवा दिया।

Spread the word