December 23, 2024

उत्पात मचा रहे हाथियों का दल रिंगनिया पहुंचा

कोरबा 10 सितंबर। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में उत्पात मचा रहे 08 हथियों का दल गुरूवार की रात ऐतमा नगर रेंज के रिंगनिया पहुंच गया। हाथियों के इस दल को आज सुबह यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। क्षेत्र में हाथियों के आने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उन्हें हाथियों की उपस्थिति वाले जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। वन अमले हाथियों की निगरानी में ही जुट गए है। हाथियों का यह दल दो दिनों तक केंदई रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत ग्राम लालपुर व कापानवापारा में जमे हुए थे। यहां हाथियों ने कई किसानों की फसलों को भी रौंद दिया था। बुधवार की रात दल में शामिल एक बेबी ऐलीफेंट कुंए में गिर गया था, जिसे दल के अन्य सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था और जंगल चले गए थे।

Spread the word