December 23, 2024

बोलेरो में गांजा ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

कोरबा 11 सितंबर। रजगामार पुलिस ने भुलसीडीह बैरियर के पास घेराबंदी कर कोरकोमा मार्ग पर बेटी.दामाद के साथ मिलकर बोलेरो में गांजा परिवार कर रहे हाटी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि गुरुवार को भुलसीडीह गांव गई पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए कोरकोमा मार्ग से एक सफेद.क्रीम कलर के बोलेरो में कोरबा की ओर गांजा परिवहन होने की सूचना मिली। इसके बाद भुलसीडीह के पास घेराबंदी कर वाहनों पर नजर रखी गई। कुछ देर बाद वहां बताए गए कलर की बोलेरो सीजी.16.बी.3937 पहुंची, जिसे रोककर पूछताछ की गई। वाहन चला रहे व्यक्ति ने स्वयं को हाटी रायगढ़ निवासी 50 वर्षीय आसिफ खान बताया। साथ ही बगल सीट पर बैठे व्यक्ति को अपना दामाद 30 वर्षीय सुल्तान खान और पीछे वाली सीट पर बैठी महिला को अपनी बेटी 22 वर्षीय आफरीन कैसर होना बताया। वाहन समेत उसमें सवार सभी लोगों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। मामले में कार्रवाई करते हुए गांजा और प्रयुक्त वाहन जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह रजगामार पुलिस ने रिद्धि चौक तरफ से रजगामार के पास शहर के पुरानी बस्ती निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद शफीक और 33 वर्षीय राकेश दीवान को पकड़ा, जो बिना नंबर के एक्टिवा में गांजा खपाने शहर से वहां पहुंचे थे।

Spread the word