December 23, 2024

“मी-टू कांड” के आरोपी पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

चंडीगढ़ 19 सितम्बर। पंजाब में कांग्रेस नए मुख्यमंत्री “चरणजीत सिंह चन्नी” मी-टू कांड” के आरोपी हैं। चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी सन 2018 में एक महिला आईएएस अधिकारी को लगातार अश्लील मैसेज भेजने का कांड ये कर चुके हैं।

उस वक्त महिला अधिकारी की शिकायत अनसुनी कर दी गई थी, लेकिन जब इस विषय पर विपक्ष का हंगामा हुआ और मंत्रिमंडल से इनको बर्खास्त करने की मांग हुई तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने माफी मंगवा कर मामले को रफा-दफा करवाया था..!

Spread the word