छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सी एम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने तोड़ा दम Markanday Mishra July 22, 2020 यपुर 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने 24 दिन बाद दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था और तब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि कालड़ा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कालड़ा ने की है।डॉ. कालड़ा ने बताया कि 65 फीसद तक झुलस जाने की वजह से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आज रात उसने दम तोड़ दिया है। बता दें कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा (27) 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचा था।उसने बाहर खड़े सुरक्षा बल और अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कही। जब सुरक्षा कर्मियों ने युवक को सीएम से नहीं मिलने दिया, तो उसने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा जवानों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया था, यहां से प्राथमिक उपचपार के बाद उसे कालड़ा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। इलाज में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति लगातार गंभीर बताई थी। Spread the word Continue Reading Previous आर एस एस का मंथन शिविर भोपाल में, सहभागी बनने पहुंचे सर संघचालक मोहन भागवतNext किचन में निकले 25 सपोले, सुरक्षा में तैनात थी उनकी अम्मा Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ बालको वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंबेडकर स्टेडियम में धूमधाम से संपन्न Admin November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ने बाल दिवस पर आयोजित किया पुस्तक महोत्सव Admin November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ Celebrating the Multifaceted Men of BALCO on International Men’s Day Admin November 23, 2024