November 22, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

बुधवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष , पूर्णिमा , वि. सं. 2078 तदनुसार 20 अक्टूबर 2021

देश में आज- कमल दुबे

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बिहार विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने के लिए राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में सुबह 10 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
  • पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • पीएम मोदी दोपहर 1:15 बजे कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की रखेंगे आधारशिला, साथ ही कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
  • पीएम मोदी शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल ऑयल एंड गैस सेक्टर के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ करेंगे बातचीत
  • केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी आज और 21 अक्टूबर को कुशीनगर में बौद्ध सर्किट में ‘पर्यटन – आगे की राह’ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित
  • अफगानिस्तान पर मास्को प्रारूप बैठक और विचार-विमर्श में भाग लेगा भारत
  • विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन दक्षिण सूडान की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे शुरू, विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री माइक आई डेंग राज्य मंत्री मुरलीधरन से करेंगे मुलाकात, मुरलीधरन जुबा में भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे और वहां भारतीय उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे।
  • जलवायु के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की चौथी महासभा में देंगे प्रमुख भाषण
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राज्य में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों (ड्रग्स) के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने के लिए एक कड़ी रणनीति तैयार करने के संबंध में मंत्रियों व अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
  • लखीमपुर खीरी मामले की सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय, जिसमें किसानों और पत्रकार सहित करीब आठ लोगों की हुई थी मौत
  • शिवसेना सांसद भावना गवली की उनके खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी
  • मुंबई की एक विशेष अदालत नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के न्यायाधीश वी. वी. पाटिल ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत याचिका पर सुनाएंगे अपना फैसला
  • मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू यात्रियों के फिर से खुलेगा टर्मिनल 1
  • आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप, अभ्यास मैच के दौरान आज दुबई में आईसीसी अकादमी ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
  • विश्व सांख्यिकी दिवस.
Spread the word