December 23, 2024

इंडियन ऑयल कैंपस में लगी भीषण आग…. 3 लोगों की दर्दनाक मौत…. 42 घायल…..

कोलकाता 21 दिसम्बर। पश्चिम बंगाल के पूर्बा मिदनापुर जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की हल्दिया रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कैंपस में भीषण आग लग गई है। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 42 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है। हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्लांट में लगी आग में घायलों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अस्पताल और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Spread the word