December 23, 2024

कोरबा 8 जनवरी। निजीकरण के खिलाफ कोयला क्षेत्र में सयुक्त मोर्चा के द्वारा हड़ताल की तैयारी की जा रही है। कल चिरमिरी में केएसएस कार समिति के बैठक हुई। 23 व 24 जनवरी को होने वाले हड़लात पर चर्चा की गई। सभी एरिया में अलग-अलग प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके अलावा सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई।जिसमें कहा गया कि ईकाई स्तर पर सभी पदाधिकारियों को ताकत लगाने की जरूरत है। 10 जनवरी को कोरबा एरिया के अध्यक्ष अनुप सरकार कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें। इसी तरह गेवरा में भी अजय ङ्क्षसंह व जनाराम कर्ष के द्वारा भी बैठक की तैयारी की जा रही है। चिरमिरी क्षेत्र में हुये बैठक में कोरबा अनुप सरकार छतपाल सिंह,व अरविंद कुमार शामिल हुए।

Spread the word