बंसत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया
कोरबा 5 फरवरी। जिले में बंसत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शैक्षणिक संस्थानों में विद्यादायिनी की पूजा अर्चना करने के साथ विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न कराया गया। मां सरस्वति की पूजा पाठ कर छात्रों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए विद्या की देवी से वरदान मांगा।
शहर के विद्युत गृह व सीएसईबी सरस्वति शिशुं मंदिर विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व को लेकर विशेष आयोजन किया गया था। यहां मां सरस्वति की पूरे विधी विधान से पूजा पाठ किया गया। सरस्वति शिशु मंदिर के प्राचार्य ने बताया, कि बसंत पंचमी के मौके पर स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा तीसरी तक पढऩे वाले छात्रों का विद्या आरंभ संस्कार प्रारंभ करवाया गया। विद्या भारती के कोष व भारतीय संसकृति में कुल 16 संस्कार है जिसमें विद्या आरंभ संस्कार भी है। बसंत पंचमी के मौके पर पूरे शहर में आयोजनों का दौर चलता रहा। जगह-जगह भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों में प्रसाद ग्रहण किया।