December 25, 2024

50 हजार किमी पदयात्रा कर कोरबा पहूंचे रोहन अग्रवाल, लायंस क्लब ने किया सम्मान

कोरबा 7 फरवरी। प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग को बन्द करने के लिए लोगो को जागरुक करने महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले 20 साल के रोहन अग्रवाल पदयात्रा पर निकले है। इस बीच अपनी 500 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर पहूंचने पर लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने उनका सम्मान किया।

रोहन ने अब तक 16 राज्यों की पदयात्रा पूरी कर ली है, जिसमें करीब 10 हजार किमी की यात्रा उन्होंने अकेले पैदल की, जबकि 40 हजार किमी की यात्रा उन्होंने लिफ्ट लेकर पूरी की है, इस तरह से वे 50 हजार किमी की यात्रा तय कर चुके है। उन्होंने ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण व प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति वे लोगों को जागरुक कर रहे हैं। रोहन ने बताया कि वे भारत भ्रमण करने के बाद अन्य राज्यों की यात्रा करते हुए बांग्लादेश, म्यांमार सहित अन्य देशों के रास्ते वे साइबेरिया के ओम्याकॉम भी जाएंगे। इस बीच वे प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए इसका उपयोग ने करने की समझाइश भी देंगे। रोहन ने बताया कि प्लास्टिक को खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे रिसाइकल कर इसका उपयोग कमतर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में सिर्फ 9 प्रतिशत पॉलिथीन व प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग होती है। वहीं भारत में ये प्रतिशत सिर्फ 2 से 5 के बीच ही है।

इस दौरान एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, लायन श्रीकांत बुधिया, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन मधु पाण्डेय, लायन राकेश अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (बालाजी), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन संतोष खरे, लायन दर्शन दुआ, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word