November 22, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शनिवार, फाल्गुन  कृष्ण  पक्ष,तृतीया  वि. सं. 2078 तद्नुसार 19 फरवरी 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ओडिशा और आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे इंदौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “गोबर-धन (बायो-सीएनजी) संयंत्र” का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बाजीपुरा, सूरत में मेगा सहकारी बैठक को करेंगे संबोधित

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तिरुवनंतपुरम में ‘हडल ग्लोबल’ मीट का करेंगे उद्घाटन

• जयपुर में राज्य के बजट और अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए सम्मेलन आयोजित करेगी राजस्थान कांग्रेस

• गुजरात के छह शहरों सूरत, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, जामनगर और गांधीनगर में रात्रि कर्फ्यू आज से समाप्त, अहमदाबाद और वडोदरा में एक और सप्ताह के लिए रात्रि कर्फ्यू रहेगा लागू

• तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज

• श्रीनगर जिला प्रशासन वैध भूमि मालिकों को भूमि पासबुक जारी करना करेगा शुरू

• चेन्नई पुस्तक मेले का 45वां एडिशन सख्त कोविड प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के तहत आज से 6 मार्च तक किया जाएगा आयोजित

• अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन देश के नेतृत्व और सैन्य अधिकारियों के साथ बाल्टिक क्षेत्र में सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए लिथुआनिया का करेंगे दौरा.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word