July 4, 2024

यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई रूस की सेना

कीव 25 फरवरी। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. इससे पहले आज कीव पर छह बार मिसाइल अटैक हुआ था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं और यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इस पर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं.

कीव के पास यूक्रेन की सेना ने एक पुल को उड़ा दिया है. ऐसा रूस की सेना को वहां घुसने से रोकने के लिए किया गया है. हालांकि, रूस की कुछ सेना पहले ही कीव में घुस चुकी है. यह जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी है.यूक्रेन के कीव शहर में आज रूसी सेना ने छह बार मिसाइल अटैक किया. इसमें से एक रूसी विमान को यूक्रेन की सेना ने मार गिराया था. यह कीव की एक रिहायशी बिल्डिंग पर आकर क्रैश हुआ था. इसकी वजह से वहां आग लग गई थी.

Spread the word