December 25, 2024

कोयले की हेराफेरी मामले में पुलिस ने मांगे कागजात

कोरबा 18 अप्रैल। एसईसीएल के दीपका खदान से मिक्स कोयले की जगह हेराफेरी कर मंहगे स्टीम कोयला परिवहन का मामला दीपका पुलिस ने पकड़ा है। परिवहन में लगे रवि तिवरता ट्रांसपोर्टर के दो मालवाहक में 60 टन कोयला के साथ जब्त किया गया है। मामले में 24 घंटे बाद भी एसईसीएल की ओर से रिपोर्ट नहीं लिखाई गई। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस तरह से मिक्स कोयले का डीओ से महंगे कोयले का परिवहन कर बड़े स्तर पर हेराफेरी की जा रही थी। मामले में बारिकी से जांच की जा रही है। इसके लिए एसईसीएल से दस्तावेज मांगे गए हैं।   

स्टीम कोयले के स्टाक का भी मिलान किया जाएगा। वहीं इस तरह की हेराफेरी बिना अधिकारियों व कर्मचारियों के मिलीभगत के नहीं हो सकता इसलिए खदान में पूरे प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों,कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। पहली बार इस तरह से मिक्स कोयले की आड़ में स्टीम कोयला परिवहन का मामला पकड़े जाने के बाद एसईसीएल व कोल लिफ्टरों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक खदान से कोयले की हेराफेरी में बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जिसमें एसईसीएल अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा विभाग व कोल लिफ्टर जुड़े हैं, ऐसे कोयले बाहर भेजे जाते हैं।

Spread the word