December 23, 2024

दीपका रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला एसईसीएल कर्मी का शव

कोरबा 18 अप्रैल। दीपका रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलाए जो कटे हालत में था। शव की शिनाख्त रलिया निवासी एसईसीएल कर्मी शिवलाल 41 के रूप में हुई। वह गेवरा परियोजना में विद्युत एवं यंत्रीकीय विभाग ड्राइवर था। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि शिवलाल शनिवार दोपहर सेकेंड शिफ्ट की ड्यूटी के लिए 1.20 बजे घर से निकला था। जिसके बाद वह रात में वापस नहीं लौटा। घटना हादसा है या कुछ और यह पुलिस जांच के बाद पता चलेगा।

Spread the word