December 23, 2024

*मंगलवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, तृतीया, वि. सं. 2079 तद्नुसार उन्नीस अप्रेल, ईस्वी सन दो हज़ार बाइस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• पीएम मोदी सुबह 9:40 बजे बनासकांठा स्थित दियोदर के बनास डेयरी संकुल में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

• पीएम मोदी बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे; प्रधानमंत्री खिमना, रतनपुरा-भीलडी, राधनपुर और थावर में स्थापित किए जाने वाले 100 टन क्षमता के चार गोबर गैस संयंत्रों की आधारशिला भी रखेंगे।

• पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस की उपस्थिति में जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) की रखेंगे आधारशिला

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

• कन्नूर में होगी केरल सीपीएम राज्य सचिवालय और राज्य समिति की बैठक

• तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास, उद्योग और वाणिज्य मंत्री के टी रामाराव हैदराबाद के बहादुरपुरा फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन

• केरल उच्च न्यायालय अभिनेता दिलीप की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें उन पर और अन्य पर 2017 के अभिनेता हमले की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने और मारने की साजिश रचने या साजिश के मामले को सीबीआई को जांच के लिए स्थानांतरित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

• गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के 60 वार्डों के होंगे चुनाव

• राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रयास में श्रीलंकाई संसद का होगा पुनर्गठन.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word