December 23, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*मंगलवार, ज्येष्ठ  कृष्ण पक्ष, नवमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार 24 मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करने, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और दृष्टि प्रदान करने के लिए टोक्यो में सेकेंड इन पर्सन क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

• पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ टोक्यो में करेंगे द्विपक्षीय बैठक

• आंध्र प्रदेश के राज्यपाल डॉ. बिस्वा भूषण हरिचंदन नेल्लोर में विक्रम सिंहपुरी विश्वविद्यालय के छठे और सातवें दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

• सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड सरकार की एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुनवाई करेगा जहां सरकार ने खदान लीज और शेल कंपनियों के आरोप के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर जनहित याचिका (पीआईएल) को चुनौती दी है

• दिल्ली के साकेत में स्थानीय अदालत कुतुब मीनार परिसर पर कथित मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार की मांग वाली याचिका पर करेगी सुनवाई

• ज्ञानवापी मस्जिद के आयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट पर आपत्तियां आमंत्रित करने या मस्जिद समिति के आदेश 7 नियम 11 के आवेदन पर पहले सुनवाई करने पर वाराणसी जिला अदालत देगी आदेश

• राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार केरल में कोच्चि के मरीन ड्राइव में आयोजित एक बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं को करेंगे संबोधित

• कोलंबो में आर्थिक संकट उबरने में मदद करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और श्रीलंका के बीच होगी चर्चा

• महर्षि कश्यप जयंती मनाएगी हरियाणा सरकार

• लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज से 28 मई तक खेला जाएगा महिला टी20 चैलेंज 2022

• पुरुष हॉकी एशिया कप 2022 में  भारत और जापान के बीच जकार्ता में शाम 5 बजे मुकाबला.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word