December 23, 2024

प्रभारी सीईओ खोटेल को हटाने सचिवों ने खोला मोर्चा

कोरबा 27 मई। कई कारणों से विवादित चल रहे जनपद पंचायत करतला के प्रभारी सीईओ एचएल खोटेल की सचिवों के साथ पटरी नहीं बैठ पा रही है। सचिवों ने उन्हें हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया। जनपद पंचायत के सामने ही वे धरने पर बैठ गए। कहा गया कि उन्हें हटाने के साथ ही प्रदर्शन समाप्त होगा।   

कुछ महीने पहले ही यहां पर नागेश को सीईओ के रूप में पदस्थ किया गया था। स्वास्थ्यगत कारणों से उन्हें अवकाश पर जाना पड़ा। ऐसे में वैकल्पिक तौर पर खोटेल को करतला का प्रभार दिया गया था जो परियोजना में काम कर रहे थे। खोटेल की पदस्थापना के साथ यहां पर झमेला शुरू हो गया। अलग-अलग कारणों से सचिवों ने परेशानी होना बताकर उनकी विदाई की मांग अधिकारियों से की है। पहले जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर के पास पत्राचार किया गया लेकिन कोई नतीजे नहीं आ सके। सचिवों को लगता है कि धरना प्रदर्शन बात बन सकती है इसलिए यह तरीका अपनाया गया।

Spread the word