November 24, 2024

जिला चिकित्सालय में किडनी पीडि़त मरीजों के लिए सुविधाएं देने की मांग

कोरबा 12 जून। जिला सौ शैय्या शासकीय चिकित्सालय में किडनी पीडि़त मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को बंद कर दिया गया है जिससे मरीजों की जान को संकट पैदा हो गया है। इस संबंध में जदयू नेता चंद्रभूषण महतो ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र लिखकर बंद की गई सुविधाओं को फिर से शुरू किये जाने तथा अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की है।   

श्री महतो ने अपने पत्र में कहा है कि इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी शासकीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एसकेज संजीवनी कोलकाता द्वारा कीडनी पीडि़त मरीजों की डायलिसिस किया जा रहा है। उक्त एजेंसी द्वारा न तो मरीजों को खून बढ़ाने का इंजेक्शन दिया जा रहा है न ही आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधाएं। पहले यहां सुविधाएं दी जा रही थी लेकिन जब से अस्पताल में डॉ विशाल राजपूत की पदस्थापना हुई है उन्होंने इन सुविधाओं को बंद कर मरीजों की जान को संकट में डाल दिया है। अस्पताल में किडनी विशेषज्ञ भी नहीं हैं। किडनी पीडि़त मरीजों की डायलिसिस टेक्निशियनों के भरोसे ही होती है उन्हें भी प्रबंधन द्वारा महज 7 हजार रुपए का मानदेय देकर शोषण किया जा रहा है। अत: मांग है कि अस्पताल में तुरंत व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

Spread the word