November 21, 2024

चारा घोटाले में 2 मामलों की सुनवाई आज, पेश किए जाएंगे लालू

रांची। दुमका व डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले की सुनवाई सोमवार को होगी।

इन मामलों की सुनवाई के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को सीबीआइ के अलग-अलग दो विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। लालू बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।

दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले की सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में होगी। अदालत ने आरोपियों को बचाव साक्ष्य प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया है।

मामले में एक आरोपी ने अदालत में आवेदन देकर 16 जनवरी को साक्ष्य प्रस्तुत करने का भी समय लिया है। अन्य आरोपियों के लिए सोमवार अंतिम मौका है।

इसमें लालू की ओर से देवघर कोषागार मामले में गवाहों द्वारा दर्ज गवाही की सर्टिफाइड कॉपी न्यायालय में पूर्व में ही जमा की जा चुकी है। मामले में लालू प्रसाद, डॉ. आरके राणा आदि आरोपी हैं।

दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये अवैध निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज है।

डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआइ की गवाही डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामले की सुनवाई भी सोमवार को होगी।

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सीबीआइ की ओर से गवाही के लिए तिथि निर्धारित है।

Spread the word