December 23, 2024

देश में आज @ कमल दुबे,

हर दिन

*गुरुवार, श्रावण कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार इक्कीस जुलाई, सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल  दुबे*

• नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में सुबह 11 बजे की जाएगी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना

• नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी,  सदस्य डॉ. वी के सारस्वत और मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 को नई दिल्ली में सुबह 11 बजे करेंगे जारी

• सर्वोच्च न्यायालय मई में परिसर में किए गए एक सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिले एक ढांचे की पूजा करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

• ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामले की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत करेगी

• मथुरा, दीवानी अदालत दोनों पक्षों की दलीलों पर सुनवाई करेगी कि क्या उसे पहले अदालत द्वारा नियुक्त आयोग द्वारा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए याचिका पर सुनवाई करनी चाहिए या खुद की स्थिरता को चुनौती देने वाले आवेदन पर सुनवाई करनी चाहिए।

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में शहीद दिवस पर देंगी भाषण

• दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पहुंचेंगे सूरत

• भाजपा 21 जुलाई से तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों के सभी गांवों में बाइक रैली करेगी

• ओडिशा, सरकार खाद्य प्रसंस्करण पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक निवेश, नए कौशल और प्रौद्योगिकियों को आकर्षित करने के लिए भुवनेश्वर में ओडिशा फूड प्रो 2022 की मेजबानी करेगी

• कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड-एजेएल मामले से संबंधित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष होंगे पेश

• कांग्रेस पार्टी अपनी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

• विश्व स्वास्थ्य संगठन यह तय करने के लिए अपनी विशेषज्ञ मंकी पॉक्स समिति को फिर से बुलाएगा कि क्या इसका प्रकोप वैश्विक सत्र स्वास्थ्य आपातकाल है

• बीसीसीआई की शीर्ष परिषद 2 साल में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मुंबई में बैठक करेगी, जिसमें घरेलू सत्र मीडिया अधिकार और घरेलू सत्र कार्यक्रम के 12 सूत्रीय एजेंडा होंगे.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word