January 4, 2025

एन्टी करप्शन ब्यूरो के बाबु ने की आत्महत्या.. जाँच में जुटी पुलिस

रायपुर 10 अगस्त। राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ बाबू ने ख़ुदकुशी कर ली. क्लर्क की लाश राजातालाब स्थित किराए के मकान में लटकी मिली. ख़ुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात 12 बजे  क्लर्क के बेटा ने दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से देखा की उसके पिता की लाश फासी के फंदे पर झूल रही थी. जिसके बाद इस बात की जानकरी पुलिस को दी. तलाशी में पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच के बाद आत्महत्या की वजहों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Spread the word