December 23, 2024

रात्रिगश्त के दौरान सौ संदिग्ध विचरण करते पकड़े गये, पुलिस ने कराया उठक-बैठक

कोरबा 23 अगस्त। कोरबा सिटी को क्राईम क्लीन सिटी के तौर पर लोगों के मध्य पहचान बनाने के लिए एसपी संतोष सिंह के द्वारा शुरू किये गए निदान अभियान के दौरान रात्रिगश्त करते हुए निकले पुलिस के काफिले के हत्थे 100 लोग आधी रात को संदिग्ध विचरण करते चढ़ गए। जिन्हें चौक चौराहे में उठक.बैठक कराने के साथ ही समझाईश देते हुए आगे से ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई।

जानकारी के अनुसार एसपी श्री सिंह के मार्गदर्शन एएसपी अभिषेक वर्मा तथा कोरबा सीएसपी योगेश साहू के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कुछ दिनों से अपराधियों एवं आसामाजिक तत्वों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए उनका मोहल्ले में परेड कराये जाने से लेकर जिला बदर व जेल भेजने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत रात्रि कोतवाली पुलिस का काफिला गश्त करते हुए शहर के सीतामणी चौक पुराना बस स्टैंडए सुनालिया चौक टीपी नगर चौक पॉवर हाउस रोड मेनरोड में जगह-जगह ऐसे तत्वों की खोजखबर लेता रहा। इस दौरान 100 के लगभग युवक बाईक, कार एवं अन्य कीमती चार पहिया वाहनों के अलावा पैदल भी रात्रि 12 बजे से 2.30 के मध्य कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े। बताया जाता है कि इन पकड़े गए युवकों को मौके पर ही उठक-बैठक और परेड कराया गया। यहां तक की इनमें से कई एक से धीमीचाल तो कई से तेज गति चाल भी चलने को कहा गया। जिसका कड़ायी से पालन भी कराया गया। स्थिति तो यह थी कि कुछ युवक को पुलिस के द्वारा इस अभियान के लिए किये जा रहे कार्रवाई के दौरान स्वंयभु मुर्गा बनते भी देखा गया। हालाकि पुलिस ने उन्हें मुर्गा बनने के लिए बाध्य नहीं किया, लेकिन अपने बचाव के लिए कुछएक युवक ऐसा करते देखे गए। इन युवकों को रात्रि में प्रेशर हार्न नहीं बजाने, देर रात नहीं घूमने, वाहन के सायलेंशर में फटाके की आवाज की सेटिंग नहीं कराने तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के अलावा रात्रि में हो हल्ला नहीं किये जाने के लिए समझाईश देते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी गई की आने वाले दिनों में दोबारा पकड़े जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने पर उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। इस अभियान में कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एएसआई अफसर खान, प्रधान आरक्षक, लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक राकेश मार्बल, रोहित राठौर, वीरेन्द्र सोनी समेत एक दर्जन से ज्यादा कोतवाली की पुलिस जवान शामिल रहे।

Spread the word